Sreesanth is hoping to see MS Dhoni again winning the T20 World Cup in 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 204

MS Dhoni is undoubtedly one of the biggest servants of Indian cricket. Some of his achievements as the captain of the Indian team are unparalleled. As for Sreesanth, he is hopeful that Dhoni will answer the questions of critics all this while with his bat in the Indian Premier League Season 13. S Sreesanth is hoping to see the former skipper winning the next T20 World Cup and being carried on someone's shoulders.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस बीच धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं। हालांकि धोनी ने खुद अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। अब बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या धोनी टीम इंडिया में वापसी करेंगे या फिर 2019 का वो मैच उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन जाएगा? लाखों-करोड़ो फैन्स धोनी को क्रिकेटर के मैदान पर देखना चाहते हैं। क्रिकेट फैन्स ही नहीं, बल्कि कई ऐसे क्रिकेटर हैं धोनी को एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में देखना चाहते हैं।

#MSDhoni #Sreesath #T20WC2020